मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे किनारे सिसौना मार्ग पर देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों के साथ नई कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने पर एक बदमाश घायल हो गया। उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने बाइक, तमंचा बरामद किया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं।

एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि नई मंडी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत, बागोवाली चौकी प्रभारी गुरचरण सिंह, दीवान सुशील कुमार, कपिल सिसौना मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर आते हुए बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई मेें एक बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर गोली चलाता हुआ भाग निकला।

घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है। आरोपी बदमाश भोपा थाने के गांव सीकरी निवासी याकूब उर्फ कोबरा पुत्र इब्राहिम है। उसके खिलाफ गोकशी, जानलेवा हमला आदि धाराओं के 26 मुकदमे भोपा थाने में दर्ज हैं। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। वह किसी मुकदमे में वांछित या इनामी तो नहीं है, इसके बारे में जानकारी कराई जा रही है।

सिखेड़ा। देवबंद निवासी राकेश अपने साथी नरेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर शुक्रवार देर शाम मवाना जा रहा था। पानीपत खटीमा राजमार्ग पर अज्ञात वाहन द्वारा बाइक में टक्कर मारने पर दोनों युवक घायल हो गए। उधर, टक्कर मारने के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को प्राइवेट डाक्टर के यहां भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि हादसे के बारे में सूचना नहीं दी गई है।