मुजफ्फरनगर। दिनभर आसमान में बादल छाए हे। हल्की बूंदाबांदी भी हुई। कोहरा छाया रहा, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।

मंगलवार को सुबह से ही आकाश में बादल छाए रहे। सुबह दस बजे के लगभग अचानक बूंदा-बांदी शुरू हुई तो सर्दी का अहसास अधिक दिखाई दिया। हालांकि जिले में कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई। आकाश में बादलों के छाए रहने और बूंदा-बांदी से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला रहा। दिन में जहां बादल छाए रहे, वहीं सुबह के समय आम जनता को कोहरे का सामना भी करना पड़ा। कोहरे के कारण सुबह के समय जनजीवन अधिक प्रभावित रहा।

मौसम का यहां बाजारों से लेकर यातायात व्यवस्था तक पर असर पड़ता दिखाई दिया। सुबह के समय रोडवेज और प्राईवेट बस अड्डों पर अधिक भीड़ दिखाई नहीं दी। यही स्थिति शाम को सात बजे के बाद नजर आई। बाजारों में जहां सुबह और शाम में सन्नाटा छाया रहा, वहीं दिन में कम ही ग्राहक बाजारों में दिखाई दिए।

सुबह से ही आकाश में छाए बादलों के बीच दोपहर 12 बजे के लगभग कुछ देर के लिए सूरज की किरणें दिखाई दी। इसके बाद शाम तक फिर से आकाश में घने बादल छाए रहे। जिले में एक सप्ताह से लगातार पांच डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा न्यूनतम तापमान बादल छा जाने से बढ़ा है। मंगलवार को यह 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।