छपार। खामपुर-छपार मार्ग पर कार व ट्रैक्टर ट्राली की भिडंत हो गई। जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए और कार व ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

क्षेत्र के गांव छपार निवासी मुंतजिर पुत्र आदिल शुक्रवार को अपनी स्विफ्ट कार को लेकर कुटेसरा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह रोहाना-छपार मार्ग पर खामपुर गांव के पास पहुंचा तो तभी सामने से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से भिडंत हो गई। जिसमें मुंतजिर व ट्रेक्टर चालक शाहनवाज पुत्र अमीर हसन निवासी गांव खुड्डा गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। और क्षतिग्रस्त कार व ट्रैक्टर ट्राली को थाने ले आई।