
शामली। जनपद के कस्बा कैराना में सपा विधायक नाहिद हसन तथा प्रशासन के बीच टकराव के चलते तनाव के हालात है। प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बाद भी विधायक नाहिद हसन द्वारा जेल भरो आंदोलन की तैयारी के चलते कैराना में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। कैराना की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर भी फोर्स तैनात कर दी गई है।
शामली के कैराना में प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद भी समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन जेल भरो आंदोलन पर क्षेत्र में जनसंपर्क करने एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रिय दिखाई दिए। इसके लिए उन्होंने गत रविवार को क्षेत्र में दर्जनों गाड़ियों के काफिला के साथ घूमकर लोगों का समर्थन भी जुटाया है। वहीं, विधायक के सोमवार के आंदोलन के ऐलान को लेकर पुलिस/प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है।
कैराना नगर को जोड़ने वाले सभी संपर्क रास्तों पर आरआरएफ, पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात है। सभी मार्गों पर नाकेबन्दी की हुई है। अधिकारी निरंतर गश्त कर रहे है। विधायक नाहिद हसन के आवास व रईस मिल पर पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुए है। वहीं पुलिस फोर्स को तैनात कर गतिविधियों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है। गत रविवार को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराए जाने के बाद एसपी नित्यानंद रॉय के निर्देश पर रविवार से ही समस्त फोर्स नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर में पैदल भ्रमण किया जा रहा है।
शामली में प्रशासन व विधायक नाहिद हसन के बीच टकराव!, भारी फोर्स के साथ सडकों पर उतरे एसपी, दंगाइयों से निपटने का कराया अभ्यास, देखें वीडियो ओर तस्वीरें https://t.co/EY2As5e883
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 1, 2020
धमाकेदार ख़बरें
