मुजफ्फरनगर। शामली रोड पर वाणिज्य और व्यवसायिक गतिविधियां प्रस्तावित की गई है। औद्योगिक क्षेत्र जानसठ एवं जौली मार्ग के बीच प्रस्तावित किया गया है। पहले से ही मार्ग पर उद्योग लगे हुए हैं, इसी क्षेत्र पर और अधिक विस्तार की जरूरत है।

दूसरा औद्योगिक क्षेत्र शामली मार्ग पर प्रस्तावित है। बुढ़ाना रोड को औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है, यहां पर पहले से ही कई उद्यम चल रहे हैं। व्यवसायिक विकास के लिए 411 हेक्टेयर क्षेत्र भूक्षेत्र प्रस्तावित है। प्रमुख वाणिज्यिक इकाईयों को बाईपास मार्ग के साथ प्रस्तावित किया गया है, इसकी वजह यह है कि बाईपास के नजदीक प्रमुख व्यवसायिक विकास हुआ है। बाईपास दिल्ली को रुड़की से जोड़ता है। अधिकतर यातायात यहीं से चलता है। शामली नए जिले के तौर पर विकसित हो रहा है और शामली-मुजफ्फरनगर को जोड़ने वाली यही एकमात्र सड़क है। भविष्य में इस क्षेत्र के विस्तारित होने की संभावना है।

शहर को जाम और प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए डेयरियों के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं। डेयरी उद्योग जौली और चरथावल मार्ग पर प्रस्तावित किया गया है। शहर को जाम और प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए यह कदम उठाया गया है। औद्योगिक क्षेत्रों का प्रस्ताव देते समय यह ध्यान रखा गया है कि आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े।

एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुजफ्फरनगर महायोजना को लेकर 64 आपत्तियां दर्ज कराई गई थी, सुनवाई पूरी कर ली गई है। जिन आपत्तियों में जरूरी है, उनमें टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति देखेगी। जुलाई माह में महायोजना का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।