मुजफ्फरनगर। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में काम कर रही एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के ऑफिस और प्रोजेक्ट मैनेजर के घर पर ठेकेदारों ने ताला लटका दिया। मैनेजर को बंधक बनाते हुए जमकर हंगामा किया। आठ ठेकेदारों ने कंपनी पर दो करोड़ बकाया होने का आरोप लगाया। गाड़ी भी ले ली। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए तीन कंपनियों का कार्य दिया गया है। इनमें 200 गांवों में ओवरहैड टैंक सहित समस्त कार्य की जिम्मेदारी एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिली है। इस कंपनी ने 125 गांवों में काम शुरू किया है। इनमें स्थानीय ठेकेदारों के 60 ठेकेदारों को काम दिया गया है।
शुक्रवार को आठ ठेकेदारों ने भोपा रोड स्थित कम्पनी के कार्यालय और गोदाम पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। कंपनी के ऑफिस, मैनेजर के आवास पर ताला लटका दिया। मैनेजर की गाड़ी पर कब्जा कर लिया। ठेकेदार शुभम बालियान ने कहा कि ठेकेदारों का करीब छह करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। कम्पनी के डायरेक्टर फोन भी नहीं उठाते हैं। एक करोड़ 62 लाख रुपये की रिक्वायरमेंट कम्पनी को डाली गई थी। अभी तक भी भुगतान नहीं किया गया है। श्रमिकों को पैसा नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण भुखमरी की नौबत आ रही है।
हंगामे के बाद नई मंडी थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी टीपीनगर के इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ठेकेदारों को चौकी ले आए। प्रभारी निरीक्षक के नाम ठेकेदारों ने तहरीर दी। उधर, कार्यदायी कंपनी एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अविकल सैनी ने ठेकेदार शुभम बालियान, विकास बालियान, अमृत पाल, रजत शर्मा, अनुज त्यागी, मोहित आदि के खिलाफ तहरीर दी। स्टाफ से अभद्रता करने, बंदी बनाने, ऑफिस और फ्लैट पर कब्जा करने का आरोप लगाया। उधर, प्रोजेक्ट मैनेजर अविकल ने बताया कि ऑफिस और घर में ताला लगाने वालों के खिलाफ तहरीर दी गई है।