प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहल्ला खालापार निवासी तहसीम शनिवार सुबह घर के बाहर नाली साफ कर रहा था। इसी दौरान गंदे पानी की छींटे वहां से गुजर रहे तस्लीम पक्ष के युवक के कपड़ों पर जा गिरी। इसे लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई।
विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिनके बीच जमकर लाठी-डंडे चलने के साथ ही एक-दूसरे पर पथराव भी कर दिया गया। संघर्ष में एक पक्ष से तहसीम, सोनू व महरूह और दूसरे पक्ष से तस्लीम व बिट्टू घायल हो गए। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लाठियां फटकार कर भीड़ को दौड़ाकर स्थिति पर काबू पाया।