मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बुड्ढाखेड़ा में संत शिरोमणि रविदास जयंती पर शोभायात्रा में डीजे को आगे बढ़ने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। दोनो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले व मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों से एक महिला सहित चार लोग घायल हुए। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बुढ्डाखेड़ा में बुधवार को समाज के लोगों द्वारा संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी। आरोप है कि रास्ते मे शोभायात्रा में बज रहे डीजे को जल्दी आगे बढ़ाने को लेकर दो पक्षों श्याम कुमार व चतरू पक्ष में कहासुनी हो गई।
मारपीट व पथराव में एक महिला सहित चार लोग उर्मिला पत्नी ओमप्रकाश, चतरू, श्याम कुमार व सगवा घायल हो गए। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को पुलिस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया।
थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध ने मीडिया को बताया कि शोभायात्रा के समाप्त होने के बाद शराब का सेवन किये दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के चलते हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए।