शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला एकता विहार होली रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मोहल्ला एकता विहार निवासी सुषमा देवी का कहना है कि उसके बच्चे दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। वह होली पर्व पर बच्चों के साथ शहर में आयी हुई थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले भानू, अज्जू, आर्यन, अनिल, बंटी व अज्ञात लोगों ने उसके मकान के बाहर होली रखने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में उसके बेटे को गंभीर चोट आयी। दूसरे पक्ष से अनिल बसंल का आरोप है कि अर्पित, सोनल व अज्ञात निवासीगण एकता विहार होली रखने को लेकर उसके परिवार से गाली गलौच करने लगे। आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से उसके घर पर हमला कर दिया, जिसमें भानू व नरेश घायल हो गए