मुजफ्फरनगर। जनपद की कलेक्ट्रेट में टिकट न मिलने पर कांग्रेस नेत्री ने फूट-फूट के रोते हुए सदर विधानसभा सीट से टिकट मांग की और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए।

बता दें कि लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा मुजफ्फरनगर में उस वक्त फेल होता नजर आया जब कांग्रेस नेत्री मेहराज जहां कलेक्ट्रेट में फूट-फूटकर रोने लगी। कांग्रेस नेत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि 40% महिला टिकट देने का दावा झूठा है। कांग्रेस ने सुबोध शर्मा को सदर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है जबकि इस सीट से मेहराज जहां ने टिकट की मांग की थी।