बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। सोशल मीडिया पर शनिवार को एक युवती का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो में युवती ने बुढ़ाना कोतवाली के सिपाही पर अनावश्यक दबाव बनाने का गम्भीर आरोप लगाया था। इसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बुढ़ाना काेतवाली के सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।
कस्बे में रहने वाली एक युवती का शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। इसमें युवती हिंदू समाज के युवकों से सहायता की गुहार लगा रही थी। युवती का आरोप था कि बुढ़ाना कोतवाली का एक सिपाही उस पर अनावश्यक दबाव बना रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी संजीव सुमन ने बुढ़ाना कोतवाली के सिपाही अल्ताफ खान को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ बुढ़ाना हिमांशु गौरव ने सिपाही के लाइन हाजिर करने की पुष्टि की। सीओ ने बताया कि इस मामले में विभागीय जांच शुरू हो गई हैैं। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
वायरल हुए वीडियो पर विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा अपनी टीम के साथ युवती के घर पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी ली। कोतवाली पहुंचकर उन्होंने इंस्पेक्टर ब्रिजेश शर्मा को तहरीर दी। जिलाध्यक्ष ने इंस्पेक्टर को बताया कि युवती का अनावश्यक उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने इंस्पेक्टर से पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर वैभव, विनोद, दीपक शर्मा, अर्जुन, सुभाष, सतेन्द्र, संयम, जितेन्द्र, बिजेन्द्र व राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।