मुजफ्फरनगर। जानसठ क्षेत्र के मंतौड़ी उर्फ जबरदस्तपुर गांव में विवादित मार्ग का निर्माण पुलिस की मौजूदगी में शुरू कराया गया। गांव में तनाव बना हुआ है।

जबरदस्तपुर उर्फ मंतोड़ी निवासी महाराज सिंह ने शिकायत करते हुए कहा था कि रकम सिंह के मकान से गजराज सिंह के मकान तक सार्वजनिक रास्ता है। रास्ते का फाइलों में निर्माण दिखाया गया है, लेकिन मौके पर सड़क नहीं बनवाई गई। कार्यस्थल पर निर्माण नहीं किए जाने की शिकायत इससे पहले मुख्यमंत्री पोर्टल और प्रशासन के अधिकारियों से की गई है। आरोप लगाया कि अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच किए बिना ही अपनी रिपोर्ट भेज दी थी। उन्होंने अधिकारियों से जांच की मांग की थी।

उधर, ग्राम प्रधान पक्ष ने एसडीएम जानसठ को प्रार्थना पत्र दिया था कि मार्ग पर शिकायतकर्ता पक्ष इंटरलॉकिंग नहीं लगाने दे रहे हैं। प्रकरण को लेकर गांव में तनाव बना हुआ था। सोमवार को बीडीओ संत कुमार, एडीओ मुकेट राज पुलिसबल के साथ गांव पहुंचे और जेसीबी से रास्ता खुदवाकर निर्माण कार्य शुरू कराया। शिकायतकर्ता का कहना है कि खुद को फंसता देख अधिकारी सड़क का निर्माण करा रहे हैं। नियम विरुद्ध कार्य किया गया है।