मुजफ्फरनगर। अवैध निर्माण की शिकायत पर एमडीए ने नई मंडी में सुभाष चंद जैन के निर्माण कार्य पर एक वर्ष पूर्व सील लगा दी थी। इसके बावजूद प्राधिकरण की सील तोड़कर चुपचाप निर्माण कार्य पूरा कर दिया। मामला सचिव के सामने पहुंचा तो विभाग के जेई से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है।
नई मंडी व्यापारी सुभाष चंद जैन लगभग 600 गज में मकान का निर्माण करा रहे है। दो वर्षों से इनके मकान का निर्माण चल रहा है। लगभग एक वर्ष पूर्व एमडीए ने बिना मानचित्र के निर्माण कराने पर निर्माण कार्य पर सील लगा दी थी। कुछ दिन तो निर्माण कार्य रुका रहा, इसके बाद चुपचाप एमडीए की सील तोड़ दी गई। आरोप है कि एमडीए के जेई की शह पर निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया। एमडीए सचिव के सामने मामला पहुंचा तो एमडीए की तरफ से नईमंडी थाने में मुकदमा लिखाया गया। आरोपी पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद ने डीएम को पत्र लिखा कि सुभाष चंद जैन ने कई अवैध निर्माण किए हैं। इन पर भूमाफिया में कार्रवाई होनी चाहिए। डीएम सीबी सिंह ने एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद का कहना है कि जेई हितेश चंद गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एमडीए की सील तोड़ने वाले सुभाष चंद जैन पर प्रशासन कठोर कार्रवाई करने जा रहा है। डीएम सीबी सिंह का कहना है कि यह गंभीर मामला है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। प्रशासन कानून के अनुसार कार्रवाई करेगा।