मुज़फ्फरनगर।  ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर बुआड़ा कलां निवासी समाजसेवी रमेश भाटी, ऋषिपाल भाटी, संतरपाल प्रधान, पूर्व प्रधान निवेश राणा आदि ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान से बुआड़ा मार्ग पर पुल निर्माण कराए जाने की मांग की थी। जिस पर मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने रेल मंत्री से मिलकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया था। रमेश भाटी ने बताया कि मंत्री के प्रयास से रेलवे विभाग की ओर से ओवरब्रिज के निर्माण की अनुमति हो चुकी है।

जिसके लिए ले आउट तैयार किया गया है। पुल की लंबाई 72 मीटर होगी। पुल निर्माण से बुआड़ा खुर्द, बुआड़ा कलां, खानजहांपुर, ताजपुर, पाल, पलड़ा समेत करीब एक दर्जन गांवाें के लोगों का इसका लाभ मिलेगा। आड़ा मार्ग पर रेलवे विभाग की ओर से अंडरपास का निर्माण किया गया था। इसके अलावा रेल फाटक बंद कर सीधे एक और अंडरपास बनाया जा रहा था