गांव बड़ौदा के जंगल में ठेकेदार का शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।

कोतवाली के गांव बड़ौदा निवासी किसान प्रवीण उर्फ बीनू पुत्र जयभगवान ने गन्ने की छुलाई के लिए जनपद लखीमपुर खीरी से मजदूर मंगाए थे। जिनमें 23 वर्षीय नेतराम पुत्र सोहनलाल निवासी गांव सकटू पुरवा जिला लखीमपुर ठेकेदार था। बुधवार की शाम उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
4