मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए परीक्षा निर्धारण नीति भी जारी कर दी गई है। इस बार विवादित वित्तविहीन विद्यालयों को बोर्ड का परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी परीक्षा निर्धारण नीति के तहत जिन वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधाधिकरण एवं प्रधानाचार्य के बीच विवाद चल रहा है, उन्हें परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर रखा जाएगा। इसके लिए गठित की गई समिति विद्यालयों की जांच करेगी। हालांकि जिले के राजकीय विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी इसके अलावा जिन वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र की सूची में रखा जाएगा, उसकी पूरी जांच कराई जाएगी।
डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि परीक्षा केद्रों के निर्धारण के लिए तैयारी की जा रही है। विद्यालयों में निरीक्षण भी किया जा रहा है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की ओर से बनाई गई समिति भी विद्यालयों के भौतिक सत्यापन को निरीक्षण कर रही है।