प्रतीकात्मक चित्र

मुजफ्फरनगर। जानसठ कस्बे में शनिवार को होने वाले खाटू श्याम के कीर्तन के दौरान यात्रा की अनुमति को लेकर दिनभर विवाद चलता रहा। एसडीएम के अनुमति-पत्र निरस्त करने के बाद पुलिस ने बमुश्किल आयोजक मंडल को मनाकर केवल कीर्तन के लिए राजी किया। कस्बे में खाटू श्यामजी महाराज का कीर्तन आयोजित किया गया था। शनिवार शाम डीएवी इंटर कालेज के मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम से पहले खाटू श्यामजी की शोभायात्रा करीमुल्ला पट्टी के भूमिया खेड़ा से निकाली जानी थी, लेकिन यात्रा से ठीक पहले एसडीएम ने पत्र जारी कर बताया कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई। इसके चलते आयोजकों में रोष उत्पन्न हो गया। समिति के अध्यक्ष रजनीश सैनी पहले तो यात्रा निकालने को लेकर अड़ गए, लेकिन बाद में इंस्पेक्टर बीआर वर्मा, भाजपा नेता ब्रिजेश रस्तोगी, चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना व मुकेश शर्मा समेत कई गणमान्य लोगों के समझाने पर वह केवल सांकेतिक यात्रा निकालने को लेकर मान गए, जिससे प्रशासन व खाटू श्याम भक्तों में टकराव टल गया। चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना ने कहा कि सरकार ने नए धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, जिसके तहत यह अनुमति नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि कानून का पालन करना भी भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है। इंस्पेक्टर बीआर वर्मा ने बताया कि एसडीएम साहब के अनुमति न देने के कारण यात्रा पर रोक लगाई गई।