मुजफ्फरनगर. जनपद में बुधवार को कई सप्ताह बाद फिर से कोरोना बम फूटा है। एक साथ जनपद में कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैं। वहीं 5 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 77 पर पहुंच गयी है। लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने पर जिला प्रशासन ने फिर से मास्क व दो गज की दूरी को लेकर अभियान शुरू कर दिया है।
सीएमओ एसके अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को जनपद में 57 लोगों ने कोरोना के लिए टेस्ट कराए, जिनमें 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी पॉजीटिव रिपोर्ट आरटीपीसीआर से मिली है, जबकि एंटीजन टेस्ट व प्राइवेट लैब से किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आयी है। 5 संक्रमितों के ठीक होने पर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 77 पर पहुचं गयी है। रिकार्ड के अनुसार शहर के मोहल्ला आदर्श कालोनी में 1, संगम विहार में 5, प्रेम विहार में1, मेरठ रोड पर 1, नई मंडी में 1, सदर बाजार में 1, साकेत कालोनी में 1, इंद्रा कालोनी में 5, देहात क्षेत्र में 1, चलसीना में 1, सुजडू गांव में 1, शाहपुर में 1 व सिसौली कस्बे में एक केस पॉजीटिव मिला है। जनपद में अब तक कोरोना के 8753 केस मिल चुके हैं, जिनमे से 8566 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना से जनपद में अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर जनपद में प्रशासन अब सख्ती शुरू कर रहा है।
मास्क की चैकिंग का अभियान चलेगा: डीएम
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जिले में लगातार कोरोना केस दोबारा से बढ़ने पर सभी स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए गुरुवार से पूरे जनपद में मास्क चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। लोगों को घर से बाहर निकलना है तो मास्क लगाकर ही निकलना होगा। उन्होंने बताया कि मास्क नहीं मिलने पर जुर्माना राशि भी वसूली जाएगी। इस अभियान को सख्ती से चलाया जाएगा। मास्क मुंह पर न लगा मिलने पर कोविड नियमों के पालन न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मास्क के साथ ही दो गज की दूरी और सेनिटाइजर से हाथ साफ करना भी जरूरी है।