प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज कोरोना के 892 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 561 मामले आरटीपीसीआर, 309 मामले एंटीजन टेस्ट तथा 22 मामले प्राइवेट लैब के जरिए सामने आए हैं। जनपद में आज 352 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढकर 5353 हो गई है।
जनपद में आज बघरा ब्लॉक से 10, बुढाना ब्लॉक से 46, चरथावल ब्लॉक क्षेत्र से 13, जानसठ से ब्लॉक क्षेत्र से 12, खतौली क्षेत्र से 72, मोरना से 3, मुजफ्फरनगर देहात से 211, पुरकाजी ब्लॉक क्षेत्र से 6, शाहपुर से 7 जबकि मुजफ्फरनगर शहरी एरिया से कोरोना के 512 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना ने आज शहर में भी बड़ा हमला बोला है। शहर में आज नई मंडी क्षेत्र से 16, सिविल लाइन से चार, इंदिरा कॉलोनी से 9, सुभाषनगर से तीन, गांधी कॉलोनी से 18, नुमाइश कैंप से तीन, गौशाला नदी रोड से 15, कृष्णा पुरी से 18, रामपुरी से 7, द्वारकापुरी से पांच, लद्धावाला से पांच, केवलपुरी से तीन, रामपुरी से 7 नए मामले सामने आए हैं। नीचे आज जिले में आज मिले कोरोना मरीजों की पूरी सूची देख सकते हैं।