मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार शहर में तेजी के साथ बढ़ी है। बृहस्पतिवार को विभिन्न कॉलोनियों में 27 संक्रमित मिले हैं। इनमें पांच साल से कम उम्र के पांच बच्चे भी संक्रमित हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि 27 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। विभाग ने सभी के कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। गांधी कॉलोनी समेत विभिन्न इलाकों के इन संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

जिले में संक्रमितों का आंकड़ा अब 30 हजार 730 पर पहुंच गया है। जिले में अब तक संक्रमितों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या सात पर पहुंच गई है। लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। भीड़ भरे इलाकों में नहीं जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा जा रहा है। गांधी कॉलोनी से शुरू हुई संक्रमण की चेन बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को मिले 27 मामलों में 20 कांटेक्ट ट्रेसिंग के टेस्ट वाले हैं। पहले संक्रमित मिल चुके लोगों से संक्रमण शहर में बढ़ा है। रैंडम चेकिंग में सात नए संक्रमित मिले हैं।

एक दिसंबर, 2021 से अब तक 82 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पांच साल से अधिक उम्र के 75 और पांच साल से कम उम्र के कुल सात मामले हैं। कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी आई है। बृहस्पतिवार को कुल 1765 लोगों की जांच कराई गई। अभी तक 764 रिपोर्ट का इंतजार है। आशंका है कि संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ा है, उससे आने वाले दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ सकती है।

कोरोना संक्रमण की जांच का रिकॉर्ड देखें तो जिले में अब तक 982700 जांच हुई है। इनमें आरटीपीसीआर से 501702, एंटीजन से 478759 और 2239 जांच हुई। दूसरी लहर में 269 लोगों की मौत हो गई थी।