सहारनपुर। कोरोना के मरीज फिर से मिलने लगे हैं। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर चल रही जांच में बीते आठ दिन में 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खास बात यह है कि एक महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। संक्रमितों में एक पांच वर्ष का बच्चा भी शामिल है, हालांकि उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है।
नोडल अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर कोरोना की जांच नियमित रूप से चल रही है। यहां से जाने वालों और आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। इसके अलावा कुछ लोग खांसी, जुकाम या बुखार की स्थिति में खुद भी जांच करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते आठ दिन में 29 लोग संक्रमित मिले हैं, जिनमें 16 लोग दिल्ली, मुजफ्फरनगर और मेरठ आदि शहरों के हैं। यह लोग यहां रेलवे स्टेशन पर जांच कराकर गए हैं, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके जनपदों में भी स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी गई है। शेष 13 मरीज सहारनपुर के ही रहने वाले हैं। इनमें एक महिला को बुखार की शिकायत है, जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। उसकी हालत में सुधार है। एक पांच साल का बच्चा भी है, जो पूरी तरह स्वस्थ है। शेष 11 मरीजों में भी किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं। उन्होंने जांच कराई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिना लक्षण वाले मरीजों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है।
बीते आठ दिन में कोरोना के 29 मामले सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर मरीज अन्य जनपदों के हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह अपने स्तर से लापरवाही ना बरतें। भीड़ वाले क्षेत्रों में जाएं तो मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सफाई का विशेष ध्यान रखें।