मुजफ्फरनगर. जनपद में कोरोना मरीजों की रफ्तार बहुत तेजी से बढती जा रही है। आज जिले में 332 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जिससे कुल एक्टिव केस की संख्या 2528 हो गयी है, लेकिन जनपद में कोई भी कोरोना से नहीं डर रहा है और लापरवाही लगातार जारी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में आज 2671 कोरोना सैंपल की जांच करायी गयी, जिसमें 332 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 2 केस ऐसे हैं, जिनकी आयु 5 वर्ष से कम हैं। जनपद में ऐसे मरीजों की संख्या 30 हो गयी है। सीएमओ ने बताया कि 332 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद कुल एक्टिव केस 2528 हो गये हैं। गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अच्छी बात यह रही कि आज 3०4 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आज जो जांच हुई हैं, उनमें से 228 कांटेक्ट केस,104 रेंडम सेंपल, 4 एंटीजन, 328 आरटीपीसीआर सेंपल की जांच के बाद सामने आये हैं। कोरोना संक्रमण लगातार बढने पर सीएमओ ने चिंता जताते हुए कहा कि लगातार चेतावनी देने के बावजूद भी लोग गंभीर नहीं हैं और लापरवाही बरती जा रही है। मास्क व दो गज की दूरी के साथ ही बेवजह बाजार में जाने से बचने की सलाह सीएमओ ने दी है। उन्होंने कहा कि खांसी-जुकाम व नजला होने पर भी जांच करायी जा सकती है, लेकिन सभी कोरोना नहीं हैं, कुछ लक्षण सामान्य बुखार व खांसी-जुकाम के हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ठंड में बचाव करें और ठंडी चीजों से परहेज करें। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। सीएमओ ने सभी से मास्क लगाने की अपील की है।