मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 630 कोरोना पॉजिटिव मिले है। 193 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 4355 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में द्वारकापुरी से 1, खातखान से 1, सिविल लाइन से 26, गंगारामपुरा से 1, जाट कॉलोनी से 13, मल्हूपुरा से 1, खालापार से दो, ब्रह्मपुरी से 3, सरकुलर रोड़ से 15, शिक्षक कॉलोनी से 1, चरण सिंह कॉलोनी से 1, भरतिया कॉलोनी से 1, नई मंड़ी से 29, गांधी कॉलोनी से 17, प्रेमपुरी से 16, त्यागी कॉलोनी से 1, जानकीदास के 1, आर्यपुरी से 11, भरतिया कॉलोनी से 2, वैष्णोदेवी से 1, शाकुंतलम से 1, कृष्णापुरी से 14, गुरद्वारा रोड़ से 2, रामलीला टील्ला से 2, आनंदपुरी से 6, साकेत से 7, पटेल नगर से 7, अवध विहार से 2, रामपुरी से 15, रहमत नगर से 1, इंदिरा कॉलोनी से 11, वसुंधरा से 2, सैंटर से 1, एटूजेड़ कॉलोनी से 2, आबकारी रोड़ से 1, अग्रसेन विहार से 5, आनंदविहार से 2, आर्यपुरी से 1, आवास विकास से 2, बच्चन सिंह कॉलोनी से 12, बसंत विहार से 1, बकरा मार्किट से 1, बितवाड़ा से 1, मुजफ्फरनगर सिटी से 13, चहारपुर से 2, एकता विहार से 8, गंगाविहार से 9, गऊ शाला से 7, हुसैनपुर से 3, हनुमानचौक से 1, कच्ची सड़क से 1, कंबल वाला बाग से 1, कमरुद्दीन से 1, केनल कॉलोनी से 1, केवलपुरी से 1, खालापार से 2, कोतवाली से 1, कृष्णापुरी लद्दावाला से 13, लालबाग से 3, लक्ष्मण विहार से 1, मदीना चौक से 1, महावीर चौक से 3, मंड़ी से 1, शाकुंतलम से 1, मिमलाना से 1, मोती महल से 1, मुस्तफाबाद से 3, मुनीम कॉलोनी से 1, विशाल स्कूल से 1, पटेल नगर से 7, प्रेमपुरी से 5, आबकारी से 10, सदर से 10, सरवट से 7, शाहबुद्दीनपुर रोड़ से 3, अलमासपुर से 7, आदर्श कॉलोनी से 5, सुल्तानगंज से 1, अंबेडकर नगर से 1, अमित विहार से 1, बेहड़ी से 1, मलीरा से 3, बाहमनहेड़ी से 1, मुकंदपुर से 1, नसीरपुर से 1, नवाबगंज से 1, पचैड़ा रोड़ से 3, रैदासपुरी से 1, मुजफ्फरनगर से 3, सैदपुर से 2, सलेमपुर से 2, संबलहैड़ा से 2, खुसौपुर से 2, मलीरा कूकड़ा से 2, तेजपुर से 2, गांधी नगर से 2, कुदनपुरा से 1, कछौली से 1, रुनकपुर से 1, आदर्श कॉलोनी से 6, खतीकन से 1, बघरा से 28, बुढ़ाना से 19, चरथावल से 14, जानसठ से 11, खतौली से 78, मोरना से 1, पुरकाजी से 22, शाहपुर से 27 कोरोना पॉजिटिव मिले है।
आज 57 वर्षीय चंद्रादेव प्रसाद गुप्ता निवासी नरा, 55 वर्षीय रेखा पत्नी कवरपाल निवासी किनौनी मुजफ्फरनगर की कोरोना से इलाज के दौरान मौत हो गई।