मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला रामपुरी में कोरोना की दवाएं ओर पीपीई किट कूडे के ढेर पर पडी मिलने से लोगों में गुस्सा फैल गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी में सोमवार को कूड़े के ढेर में पीपीई किट, मेडिसिन, सिरिंज, सिरिंज का कवर और कोविड स्वैब आदि मिले। रामपुरी निवासी उज्ज्वल ने बताया कि वह कूड़ा डालने के लिए जैसे ही प्लॉट पर गए तो वहां उन्हें कोविड उपकरण मिले।

इसके बाद उन्होंने सीएमओ को इसकी सूचना देने की कोशिश की। आरोप है कि दो बार फोन किए जाने पर भी स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।

उन्होंने कहा कि इनमें से किसी भी सामान की अभी तक डेट भी एक्सपायर नहीं हुई। बावजूद इसके अनदेखी करते हुए कूड़े के ढेर में यह दवाइयां और पीपीई किट फेंक दी गईं। उधर, सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी।