विधायक उमेश मलिक ने मुजफ्फरनगर न्यूज एप के निदेशक अमरीश चौधरी को यह भी बताया कि उनके अधिकारियों से बात करने के बाद बुढाना निवासी नीतू नामक एक महिला मरीज की आज सुबह बेगरजपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।
उन्होने कहा कि संघ कार्यकर्ता के परिवार से जुडी इस महिला के भर्ती होने के बाद से ही उसके परिजन काफी परेशान रहे, लेकिन मेडिकल कॉलेज की ओर से उन्हें महिला की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। आज सुबह करीब 5 बजे परिजनों को महिला की मौत की सूचना दी गई। उन्होने कहा कि वह इन अव्यवस्थाओं से सरकार को अवगत करा रहे हैं।