मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। पांच मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी।

ऐसे में अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है। वहीं, अभी 400 ज्यादा लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि लगातार जिला अस्पताल समेत स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना जांच कराई जा रही है। जो लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है, उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है। अब तक कोई भी केस गंभीर नहीं आया है। सात दिन के आइसोलेट रहने पर ही मरीज ठीक हो रहे है।