बि‍ना तैयारी कि‍ए ऐलान से मची अफरातफरीः सरकार ने टीके का इंतजाम कि‍ए बि‍ना 18 साल से ऊपर के लोगों के लि‍ए भी टीकाकरण की तारीख का ऐलान कर दि‍या। इसके बाद हालत यह हुई कि‍ पहला डोज ले चुके लोगों के लि‍ए भी दूसरे डोज का अकाल पड़ गया।

सरकार ने मार्च में ही 60 साल से ऊपर के लोगों के लि‍ए टीकाकरण शुरू कर दि‍या था। इससे पहले स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों व कोरोना से जंग में मददगार अन्‍य लोगों को जब टीका देने की शुरुआत हुई तो लोग बड़ी संख्‍या में टीका लेने के लि‍ए आगे नहीं आए थे।

ऐसे में तब वैक्‍सीन की उपलब्‍धता कम नहीं पड़ी थी। लेकि‍न मार्च के बाद से जब आम लोगों के लि‍ए चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण शुरू हुआ तो जरूरत और उपलब्‍धता में भारी अंतर दि‍खा और वह बढ़ता ही गया। इस बीच, वि‍देश भेजे जाने के चलते भी देश में टीके की कि‍ल्‍लत रही। टीकाकरण की मौजूदा रफ्तार और सरकार की अब तक की घोषणाओं के मद्देनजर यह साफ लगता है कि‍ पूर्ण टीकाकरण अभी दूर की कौड़ी है।