कोरोना की तीसरी लहर पर स्वास्थ्य विभाग लगभग काबू पाने में सफल हो गया है। जो केस मिल रहे हैं वह भी केवल बिना लक्षण के पॉजिटिव मिल रहे हैं। शनिवार को जिले में कोरोना के कुल 2 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 41 रह गई है। जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 37178 मामले मिल चुके हैं। इनमें कोरोना की तीसरी लहर में करीब साढे छह हजार संक्रमित मिले हैं, जबकि पहली लहर में करीब 8725 मामले और दूसरी लहर में करीब 22 हजार संक्रमण के मामले मिले थे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमएस फौजदार ने बताया कि शनिवार को केवल दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 404 लोगों की एंटीजन जांच और 390 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। दोनों संक्रमित आरटीपीसीआर जांच से मिले हैं। दोनों की हालात ठीक है और इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। शनिवार को कुल 14 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस तरह से कुल 41 एक्टिव केस अब रह गए हैं। जिले में अब कोई भी एक्टिव मरीज अस्पताल में भर्ती नही हैं। पांच साल से कम आयु के भी केवल दो ही बच्चे संक्रमित रह गए हैं। सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 37178 नए केस मिल चुके हैं। इनमें से 36866 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि 271 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
मुजफ्फरनगर। समय के अनुसार माने तो कोरोना संक्रमण की पहली लहर 25 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक लगभग एक साल रही। इस दौरान जिले में करीब 8725 कोरोना संक्रमित मिले थे, जिनमें से 110 की संक्रमण से मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप सबसे अधिक रहा। यह अप्रैल से लेकर जुलाई तक रही और इस दौरान सरकारी रिकार्ड में कुल 179 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई और करीब 22 हजार लोग कोरोना संक्रमित हुए। तीसरी लहर दिसंबर के मध्य से शुरू हो गई तो जो लगभग दो माह बीतने पर अब काबू में है। इस दौरान करीब साढे छह हजार कोरोना संक्रमित मिले हैं और केवल दो लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है।
मुजफ्फरनगर। जिले में शनिवार को 16166 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिले में 15 से 18 वर्ष के बीच आयु वर्ग के 282 नवयुवाओं को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई। इसी आयु वर्ग के कुल 5860 नवयुवाओं को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 349 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई, जबकि 9525 लोगों को दूसरी डोज लगी। जिले में 150 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज भी लगवाई है।