भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में स्थित कोविड-19 वार्ड के अंदर भर्ती मरीज के परिजन व रिश्तेदारों के बीच जमकर हुए झगड़े और लात घुसा के चलने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वीडियो 3 दिन पुराना बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक धानोता गांव निवासी रूपकशोर की किडनी खराब है और उसे कोरोना का संक्रमण भी हो गया था। उसे जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था।
परिजन उसकी पत्नी से कह रहे थे कि वह उसे किडनी दे दे जिससे उसकी जान बच सके, लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया। पत्नी का कहना है कि वो किडनी तभी देगी, जब रूपकिशोर सारी संपत्ति उसके नाम कर देगा। इसके बाद क्या हुआ जानने ओर मारपीट का पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं