मुजफ्फरनगर। जिले की 2 नगर पालिकाओं और 8 नगर पंचायतों की मतगणना शुरू हो गई है। जिले की सभी नगर निकायों की मतगणना के लिए कुल 288 टेबिल लगाई गई है। सभी मतगणना स्थलों पर पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था है। इतना ही नहीं मतगणना स्थलों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। प्रत्याशी हो या फिर उनके एजेंट, किसी को भी मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है। इसी तरह से जीतने वाले प्रत्याशी के लिए विजयी जुलूस निकाले पर भी मना ही है। कोई भी प्रत्याशी विजयी जुलूस नहीं निकाल सकता।

मतगणना स्थल पर धीरे-धीरे प्रत्याशी, उनके पति और एजेंट पहुंच गए है। मुजफ्फरनगर नगर पालिका के लिए बीजेपी से चुनाव मैदान में उतरी मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप भी नवीन मंडी स्थल स्थित मतगणना स्थल पर पहुंच गए है। वो अपनी जीत को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त दिखाई दिए।

खतौली के पूर्व पालिकाध्यक्ष पारस जैन को पुलिस ने मतगणना स्थल में घुसने नहीं दिया। उन्हें मतगणना स्थल से पहले ही हिरासत में ले लिया गया। वो एक पुराने मामले में वांछित चल रहे है। पारस जैन अपने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में मतगणना स्थल पर पहुंच रहे थे। इससे पूर्व भी वो उस वक्त पुलिस को गच्चा देकर निकल भागे थे, जब वो निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। जैसे ही उन्हें पुलिस के आने की खबर मिली थी, वो चुपके से खिसक गए थे।