कोविड हॉस्पिटल सैनी हार्ट केयर में मरीजों से हो रही लूट पर प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है। हॉस्पिटल से एक मई से अब तक भर्ती हुए मरीजों से लिए गए पैसे का हिसाब किताब मांगा गया है। किस आधार पर पैसा लिया गया यह भी पूछा गया है।
जनता में आक्रोश पनपने के बाद आखिरकार प्रशासन भी अब सख्ती के मूड में दिख रहा है। शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कोविड हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर पूछा है कि वह बताएं कि एक मई से अब तक उनके यहां कितने मरीज आए हैं और उनसे कितना-कितना पैसा लिया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने मीडिया को बताया कि हॉस्पिटल से पूरा ब्यौरा मांगा गया है। यह भी पूछा गया है कि मरीजों से जो पैसा लिया गया वह किस आधार पर लिया गया है। बेड, दवा एवं अन्य खर्च किस में दिखाया गया है। पूरा रिकार्ड लेने के बाद उसका मिलान किया जाएगा कि सरकारी नियमों का पालन हुआ है कि नहीं। इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई होगी। जानें मुजफ्फरनगर के किस विधायक ने इस मामले में सीएम को लिखी चिट्ठी ओर उठाई क्या मांग, पढने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं