नई दिल्ली. भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिताने वाले टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी वाइफ हेजल कीच के साथ बेटे का एक वीडियो शेयर किया है. युवराज सिंह ने अपने बेटे का ये खूबसूरत पोस्ट शेयर कर फैंस को इमोशनल कर दिया है.
युवराज-हेजल ने शेयर किया बेटे का ये खूबसूरत वीडियो
बता दें कि युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच ने इस साल जनवरी में बेटे को जन्म दिया था. युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं.
युवराज-हेजल ने फैंस को कर दिया इमोशनल
इस दौरान युवराज सिंह और हेजल कीच अस्पताल में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच ने मां के रूप में अपने 9 महीने की जर्नी को फैंस के साथ शेयर किया है. हालांकि इस वीडियो में युवराज सिंह के बेटे का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
साल 2016 में युवराज सिंह ने की थी शादी
बता दें कि युवराज सिंह ने हेजल कीच के साथ 12 नवंबर 2015 को सगाई की थी. इसके बाद दोनों ने 30 नवंबर 2016 को शादी कर ली थी. युवराज सिंह ने सिख धर्म के होने के बाद भी ईसाई लड़की और एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी की थी. युवराज सिंह ने भारत को साल 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने में बड़ा रोल निभाया था.