मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने कपड़ा व्यापारी से हुई एक करोड़ की लूट में फरार चल रहे एक लुटेरे को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ढाई लाख रुपये बरामद किए हैं। पांच लुटेरों को गिरफ् तार कर पुलिस घटना का खुलासा कर चुकी हैए जबकि एक लुटेरे ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

शहर कोतवाली क्षेत्र में 5 अक्टूबर को अंसारी रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार चार बदमाशों ने कपडा व्या पारी अर्पित जग्गा निवासी गांधी कालोनी से एक करोड़ 10 लाख रुपए लूट लिए थे। बदमाशों ने कपड़ा व्या पारी के सिर में लोहे की रॉड मारकर वारदात को अंजाम दिया था। तीन दिन बाद शहर कोतवाली पुलिस ने सुहैलए दानिशए कुलदीपए अक्षित व शुभम को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया था। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से 1 करोड़ एक लाख रुपए बरामद किए थे। वारदात में शामिल दो बदमाश मौके से फरार हो गए थे। शहर कोतवाली पुलिस ने फरार बदमाश हुजैफा उर्फ उजैफा निवासी लद्वावाला को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ढाई लाख रुपए बरामद किए है। गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने ही दानिश के कहने पर लूट की योजना तैयार की थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया है।