मुजफ्फरनगर। जेल में बंद बंदियों से मुलाकात बृहस्पतिवार को शुरू हो गई। पहले दिन 281 लोग बंदियों से मिलने के लिए पहुंचे। विधायक नाहिद हसन से भी एक व्यक्ति ने मुलाकात की है।
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि कोविड के दृष्टिगत बंदियों से होने वाली मुलाकात पर शासन द्वारा लगाई रोक को बहाल कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव सुरेश कुमार पांडेय ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए है। अब जेल में बंद बंदियों से कोविड प्रोटोकाल के तहत गाइड लाइन का पालन करते हुए मुलाकात की जा सकती है।
जेल में बंद बंदियों से सप्ताह में एक दिन केवल एक ही परिजन मुलाकात कर सकता है। इसके अलावा मुलाकात करने वाले व्यक्ति डबल डोज वैक्सीनेटिड हो या फिर उसके पास 72 पहले की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट हो। मुलाकात के लिए पहुंचे व्यक्ति की थर्मल स्केनिंग होगी। सेनेटाइजर व मास्क अनिवार्य भी है। मुलाकात होने के पश्चात बंदी को सेनिटाइज करने के पश्चात बैरक में वापस भेजा जाएगा। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में बंद कैराना के विधायक नाहिद हसन से भी एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को मुलाकात की है।