मुजफ्फरनगर। एशियन गेम्स 2023 में शॉट पुट में कांस्य पदक जीतने वाली किरण बालियान का रविवार को मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान में जोरदार स्वागत किया।
ग्राम वासियों ने मंसूरपुर से लेकर गांव पुरबालियान तक किरण को फूलों की मालाएं पहनाई और ढोल नगाड़ों से किरण का भव्य स्वागत किया गया।वही गांव में ग्राम वासियों ने जागृति इंटर कॉलेज में किरण को नोटो और फूलों की मालाए पहना कर उत्साह पूर्ण स्वागत किया।
केन्द्रीय मंत्री डां. संजीव बालियान ने कास्य पदक विजेता किरण बालियान को आशीर्वाद दिया और कहा कि पश्चिमी यूपी के 14 खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में अपना दमखम दिखाया।खेलों के इस महाकुंभ में मुजफ्फरनगर जिले के तीन खिलाड़ियों ने 4 मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने मंत्री संजीव बालियान से स्टेडियम की मांग की तो मंत्री ने आश्वासन दिया की आप तीस बीघा जमीन की व्यवस्था करे हम स्टेडियम का प्रयास करते हैं।
चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किरण ने यह कीर्तिमान स्थापित कर अपने परिवार और देश का नाम रोशन किया।किरण ने इस उपलब्धि से बालियान खाप को गोरंवित्त करने का मौका दिया।
वहीं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने एशिया गेम में कांस्य पदक विजेता किरण को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा कि आज देश की बेटी भारतवर्ष का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही हैं।बड़ा ही गर्व महसूस होता है कि जब देश की बेटियां अपने क्षेत्र का नाम रोशन करती हैं।
किरण को सम्मानित करते हुए रालोद जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि जिले की बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए कांस्य पदक जीतकर लाई और आने वाले समय में वह और भी मेडल देश के लिए जीत कर लाएंगी।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान,भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत,पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,पूर्व विधायक उमेश मलिक,रालोद जिला अध्यक्ष संदीप मलिक,लाटियान खाप चौधरी वीरेंद्र सिंह,जीवन प्रधान मोहित अहलावत,त्यागी समाज के अध्यक्ष संजीव त्यागी,विकास बालियान पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने किरण बालियान और उनके पिता का सम्मान किया।