खतौली (मुजफ्फरनगर)। सिखेड़ा के गांव मोगपुर से ससुराल जा रहे बाइक सवार सीआरपीएफ के जवान संदीप पुत्र सत्यवीर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मोगपुर निवासी 35 वर्षीय संदीप जम्मू में सीआरपीएफ में तैनात था। तीन दिन पहले वह छुट्टी पर घर आया था। रविवार की रात में वह बाइक से खतौली के जमुना बिहार में अपनी ससुराल में जा रहा था। नहर पटरी पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर मृतक के परिजन और ससुराल वाले पहुंच गए। खतौली कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।