भारतीय कोल्हू क्रेशर यूनियन के राष्ट्रीय संरक्षक धर्मेन्द्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण कोल्हू क्रेशर, चक्की की बिजली दर के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने नाम एक ज्ञापन केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान को सौंपा। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने कोल्हू क्रेशर यूनियन के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी बात मुख्यमंत्री के समाने रखेंगे और जो भी होगा आप के हित में ही होगा। रविवार को एटूजेड कॉलोनी स्थित केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान के निवास स्थान पहुंचे भारतीय कोल्हू क्रेशर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राठी ने बताया कि ग्रामीण कोल्हू क्रेशर, चक्की की बिजली की दर बहुत अधिक है। हम कोल्हू क्रेशर वाले कुटीर उद्योग में आते है। हमारे प्रदेश में पहले से ही हथ करघा खड्डी की बिजली दर 3.25 रू प्रति यूनिट है तथा अन्य प्रदेशों हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तराचल महाराष्ट्र में कोल्हू क्रेशर पर बिजली दर 3.26 रू प्रति यूनिट है । लेकिन हमारे उत्तर प्रदेश में बिजली की दर 9 रू प्रति यूनिट है । तथा इसके साथ मीटर चार्ज सरचार्ज डिमाण्ड चार्ज लगने पर यह 13 से 14 रू प्रति यूनिट वसूल की जाती हैं। जिसके कारण कोल्हू क्रेशर यूनिट इकाई संचालकों को बहुत ही नुकसान हो रहा है। इस मौके पर उन्होंन कहा कि इससे कोल्हू क्रेशर संचालक किसानों को गन्ने का सही रेट नहीं दे पा रहे हैं। प्रधान अनुज पहलवान ने कहा कि कोल्हू क्रेशर से जुड़े हुए लाखों लोगों का यह रोजगार है। उन्होंने कहा कि बाकी कुटीर उद्योगों की तरह व बाकी राज्यों की तरह हमारे प्रदेश में भी कोल्हू क्रेशर इकाईयों से बिजली प्रति यूनिट दर 3 रू वसूल की जाये। इस दौरान वही राष्ट्रीय संरक्षक धर्मेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि कुटीर उद्योगों में बिजली की अधिक खपत होती है। पेट्रोल-डीजल पहले ही महंगा हो गया है। यदि बिजली महंगी होगी तो किसान पर इसका बौझ बढ़ेगा। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, भवनबीर, अनुज पहलवान, धर्मेंद्र सिंह पंवार, विनुज कुमार, कवरपाल सिंह, सतीश कुमार, अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर के कोल्हू क्रेशर मालिकों ने संजीव बालियान से मिलकर उठाई ये...