मुजफ्फरनगर। जिले की चीनी मिलों को अभी तक विभाग ने गन्ना आवंटन की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। चीनी मिलों ने पेराई सत्र के शुभारंभ की तिथि घोषित कर दी है। सबसे पहले खाईखेडी चीनी मिल शुक्रवार से पेराई सत्र का शुभारंभ करेगी।
जिला गन्ना अधिकारी डॉ. आरडी द्विवेदी ने बताया की लखनऊ में गन्ना सुरक्षण का कार्य चल रहा है। तीन दिन में चीनी मिलों को गन्ने का आवंटन हो जाएगा। चीनी मिलों ने इस बीच पेराई सत्र के लिए तिथि घोषित कर दी है। खाईखेड़ी चीनी मिल 28 अक्तूबर से पेराई प्रारंभ कर रही है। भैसाना और खतौली चीनी मिल में 31 अक्तूबर से पेराई प्रारंभ होगी। इसी के साथ तितावी, मंसूरपुर, मोरना तीन नवंबर से पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे। रोहाना, टिकौला चीनी मिल पांच नवंबर से सत्र की शुरूआत करेंगे।
चीनी मिलों में नए सत्र का शुभारंभ होने जा रहा है, लेकिन सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की है। किसान सत्र से पहले गन्ना मूल्य की घोषणा करने की मांग कर रहे हैं।
जिले की दो चीनी मिलों भैसाना और मोरना पर किसानों का गत वर्ष का 155 करोड़ अभी भी बकाया हैं। सरकार ने घोषणा की थी कि नये सत्र से पहले पुराना भुगतान हो जाएगा। किसानों के बकाया का समस्त भुगतान अभी नहीं हो पाया है। भैसाना पर 150 करोड़ और सरकारी चीनी मिल मोरना पर पांच करोड़ बकाया है। हालांकि छह चीनी मिल पहले ही भुगतान कर चुकी हैं।