गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के डेरा जमाने के बाद से गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली और बिजनौर समेत पश्चिमी यूपी के अन्य भाजपा नेताओं पर किसानों का दबाव बढना शुरू हो गया था। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान को शामली के भैसवाल के अलावा जिले सोरम गांव में विरोध का सामना करना पड़ा था। तनाव बना तो बयानबाजी का दौर भी शुरू हुआ। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर सिसौली में काला तेल फेंका गया। यहां से विधायक को वापस लौटना पड़ा। मुकदमे भी दर्ज हुए थे।
गाजीपुर बॉर्डर पर भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर को लेकर भी खूब नाराजगी किसानों के बीच रही। ऐसे कई मामले हुए, जब भाजपा नेताओं की किसानों के बीच फजीहत हुई। देखने वाली बात यह होगी कि सरकार के फैसले से भाजपा नेताओं की किसानों के बीच कितनी स्वीकार्यता बढ़ती है।
प्रधानमंत्री ने दिखाया बड़ा दिल : बालियान
केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा किसानों के हित के विषय में सोचते हैं। उन्होंने एक बार फि बड़ा दिल दिखाया है। लंबे समय से चली आ रही किसानों की मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है। भाजपा की सरकार पूरी तरह किसान हितैषी सरकार है।
</a