मुजफ्फरनगर. नेशनल हाइवे के निजी होटल पर युवकों ने होटल कर्मचारी के साथ बुरी तरह मारपीट की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मचारी को चिकित्सालय में भर्ती कराया। होटल मैनेजर ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। दबंग युवकों की दबंगई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित एक निजी होटल में सोमवार रात्रि कुछ युवक खाना खाने के लिए गए थे। इसी बीच किसी बात को लेकर युवकों ने होटल कर्मचारी बर्गर सिंह के साथ गाली गलौज तथा मारपीट कर दी,जिससे कर्मचारी को चोटें आई। मारपीट की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बर्गर सिंह को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

मारपीट तथा गाली गलौज का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। होटल मैनेजर राहुल कुमार ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।