मुजफ्फरनगर. एक व्यक्ति की साईकिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। आसपास के लोगों ने व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, परन्तु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।

शहर कोतवाली क्षेत्र के नावल्टी चैराहे पर एक व्यक्ति अंसारी रोड की ओर से आ रहा था, जब वह नावल्टी चैराहे पर पहुंचा, तो अचानक से गिर गया। व्यक्ति के गिरने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गये और उसे होश में लाने का प्रयास किया।

आसपास के लोगों नेव्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल में पहुंच गयी और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया है और उसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।