मुजफ्फरनगर। गांव मांडला में 2 अक्टूबर को हुई दलित वृद्ध की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर सैंकड़ों लोगों ने आज थाने पर पहुंचकर घेराव करते हुए धरना दिया। यहां पर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेन के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। यहां पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भी वृद्ध की हत्या के मामले में प्रकाश में आये तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। इसको लेकर थाने पर घंटों हंगामा चलता रहा।
प्राप्त समाचार के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के मांडला गांव में विगत एक अक्तूबर में गांव का 55 वर्षीय धीर सिंह अपने खेत पर गया था, सवेरे वह वापस अपने घर नही लौटा। इसके बाद परिजनों द्वारा तलाश शुरू की गई, इसी बीच गांव के तालाब में धीर सिंह का शव पडा मिला था, उनके चेहरे पर चोटों के निशान थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। मृतक के पुत्र से पुलिस ने तहरीर लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। बाद में मृतक के परिजनों ने गांव निवासी तीन लोगों पर हत्या का शक जताकर पुलिस को फिर शिकायत दी थी। इसके बाद भी इन आरोपियों को मुकदमे में नामजद करते हुए गिरफ्तार नहीं किये जाने पर मृतक के परिजन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। गांव के प्रधान के साथ गत दो दिन पूर्व ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर डीएम कार्यालय पर धरना दिया था, लेकिन कार्यवाही नहीं होने पर आज भारी संख्या में परिजन ग्रामीणों के साथ पुरकाजी थाने पर पहंुचे और धरना दिया। भारी संख्या में आये महिला और पुरूष ने पुरकाजी थाने का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता भी थाने पहुंचे, वहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल रहे। इन लोगों ने आरोप लगाया कि दलित व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस गंभीर नहीं हो रही है, आरोपी दबंग प्रवृति के होने के कारण उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे समाज में रोष और परिवार मेें असुरक्षा की भावना बनी हुई है। इस दौरान प्रदर्शनकारी लोग हंगामा करते रहे। लोगों को समझाने के लिए पुरकाजी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह उनके बीच पहुंचे, लेकिन कार्यवाही होने के बाद ही धरना समाप्त करने की जिद पर लोग अड़े रहे। इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि इस मामले में घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस पूरे प्रयास कर रही है। अज्ञात में मुकदमा दर्ज है, यदि जांच में कोई नाम प्रकाश में आता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।