मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत और सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षामित्रों व अनुदेशक का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। उनके मानदेय, नियुक्ति और अवकाश समेत कई दस्तावेज पोर्टल पर अपडेट किए जाएंगे।

लखनऊ में हुई जांच में प्रदेश में शिक्षामित्रों को दिए जा रहे मानदेय और नियुक्ति संख्या में अंतर के बाद शासन ने प्रदेश प्रदेश के लिए यह कदम उठाया है। जिले में कार्यरत 1100 से ज्यादा शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की पूरी जानकारी पोर्टल पर होगी। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि जिले में सर्व शिक्षा अभियान वाले 1019 और परिषदीय विद्यालयों के 96 शिक्षामित्र हैं।

शिक्षामित्र को दस हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इनमें से 16 के करीब शिक्षा मित्र ऐसे ही भी हैं, जो पिछले सात से आठ महीनों से अनुपस्थित चले आ रहे हैं। इनका मानदेय रोका गया है।

इसके अलावा कला, शारीरिक शिक्षा और संगीत समेत अन्य विषयों के 119 अनुदेशक भी हैं। जिन्हें नौ हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से मानदेय दिया जाता है। बीएसए शुक्ला ने बताया कि इन सभी शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।