मुजफ्फरनगर। शहीद बचन सिंह व स्वर्गीय अरुण पहलवान अखाड़ा सेवा समिति (रजि.) के तत्वावधान में चल रहे गांव पचैण्डा कलां जिला मुजफ्फरनगर में युधिष्ठिर कुश्ती स्टेडियम के पहलवानों ने नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन सेक्टर-22 जिला गौतमबुद्धनगर में आयोजित अंडर 15 कुश्ती प्रतियोगिता में 4 मैडल जीतकर प्रदेश में जिले और अखाड़े का नाम रोशन किया।
फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती के 50 किलो वर्गभार में हर्षिता तोमर ने गोल्ड मैडल, 58 किलो वर्गभार में अवंतिका ने ब्रॉन्ज मैडल, फ्रीस्टाइल पुरुष कुश्ती में 68 किलो वर्गभार में हिमांशु ने सिल्वर मैडल और ग्रीको रोमन में पुरुष 62 किलो वर्गभार में अग्रिम ने ब्रॉन्ज मैडल जीता।
युवा पहलवानों द्वारा यह शानदार प्रदर्शन देख अखाड़े के अन्य पहलवानों में बेहद उत्साह बढ़ा है। कुश्ती अखाड़ा संचालक 65 वर्षीय खलीफा मांगेराम पहलवान ने पहलवानों की सफलता पर कहा कि हमारा सपना है कि ओलंपिक भारत का प्रतिनिधित्व हमारे अखाड़े के पहलवान करें! साथ ही उन्होंने कहा कि 40 साल से मैं कुश्ती प्रशिक्षण दे रहा हूं मैंने सैकड़ों पहलवानों को तैयार किया है। मुझे खुशी होती है, जब कोई भी बच्चा मैडल लेकर अखाड़े में आता है, तो लगता है जैसे मैं खुद कुश्ती लड़कर आया हूं।
कुश्ती अखाड़े के संस्थापक व समिति के सचिव चौधरी युधिष्ठिर पहलवान ने बताया कि कुश्ती हमें विरासत में मिली है और यही एक ऐसी धरोहर है, जिसका जितना बंटवारा होगा, तो यह प्रतिभा के रूप में बढ़ेगी। हमारे बच्चे मैडल जीतकर आये हैं, जिसकी मुझे बेहद खुशी है। जब हमने अपने अखाड़े की शुरुआत की थी और लड़कियों को प्रशिक्षण देना शुरू किया था, तो समाज के एक वर्ग की बड़ी आलोचना हमें झेलनी पड़ी थी, लेकिन बिना डरे हम अपने काम पर लगे रहे और वही लोग आज हमारे बच्चों के मैडल जीतने पर तारीफ करते हैं। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के बाद गांव में बेहद खुशी का माहौल है।