मुजफ्फरनगर। जनपद में बेखौफ बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सिविल लाइन इलाके के महावीर चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने युवक से पैसे छीने और मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े 1 लाख की लूट से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं लूट की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व भी दिनदहाड़े एक युवक से लूट की गई थी जिसको देखकर लगता है कि इंस्पेक्टर अपराध पर अंकुश लगाने में फेल हो रहे है।