सीकर. सीकर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के एक गांव में दंपति और उनके बच्चे का शव मिला है. पति का शव फंदे से लटका हुआ था जबकि उसकी पत्नी और बच्चे के शव चारपाई पर पड़े मिले हैं. शनिवार देर रात इसकी सूचना मिलने पर पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस प्रथमदृष्टया इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.
पुलिस के अनुसार घटना नीमकाथाना के सदर थाना इलाके के गांवड़ी गांव में हुई. गांवड़ी गांव निवासी संपत उसकी पत्नी पूजा और 2 साल का बेटा चीनू शनिवार रात को अपने घर में मृत अवस्था में मिले. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शुक्रवार को दोपहर के बाद से ही इनके परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर नहीं निकला था. शनिवार को भी दिनभर कोई घर से बाहर नहीं निकला तो ग्रामीणों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. इस पर उन्होंने देर रात नीमकाथाना सदर थाने में सूचना दी.
आज होगा पोस्टमार्टम
इस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर में घुसी. वहां एक कमरे में संपत का शव फंदे से लटका हुआ था. उसकी पत्नी पूजा और बेटे का शव चारपाई पर पड़ा था. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शवों को अपने कब्जे में लिया और उनको स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. हालात का जायजा लेने के बाद पुलिस प्रथमदृष्टया इस नतीजे पर पहुंची है कि संभवतया यह सामूहिक आत्महत्या है.
जांच कर रही है पुलिस
इसके साथ ही पुलिस का यह भी मानकर चल रही है कि सभंवतया संपत ने पहले अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या की है और बाद में खुद फांसी लगा ली. फिलहाल इसके कयास ही लगाये जा रहे हैं. पुख्ता तौर कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस घटना से जुड़े प्रत्येक पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है.
गांव में फैली सनसनी
घटना की सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. रविवार को सुबह से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई समझ नहीं पा रहा है कि ऐसा कैसे हो गया. मृतक के परिवार के अन्य परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस संपत और उसके परिवार के बैकग्राउंड के बारे में पूछताछ करने में जुटी है.