मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र के गांव पारासौली बस स्टैंड के पास शिव मंदिर प्रांगण में पूजा के लिए पहुंचे तीन बार के पूर्व प्रधान कालूराम की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। नाराज परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बुढाना-कांधला मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई।
क्षेत्र के गांव नीम खेड़ी के पूर्व प्रधान कालूराम उर्फ कल्लू कश्यप ने परासोली बस स्टैंड के सामने स्थित शिव मंदिर के समीप बांस-बल्लियों की दुकान की हुई है। कालूराम प्रतिदिन दुकान बंद करने के बाद पहले मंदिर में पूजा के लिए जाते हैं। उसके बाद ही वह घर के लिए निकलते हैं। प्रतिदिन की भांति शनिवार देर रात 60 वर्षीय पूर्व प्रधान कालूराम दुकान के बराबर में स्थित शिव मंदिर में पूजा के लिए गए थे। शनिवार देर रात करीब 11 बजे लोगों ने मंदिर प्रांगण में चाकुओं से गुदा कालूराम का शव देखा तो हंगामा मच गया। जानकारी मिलने पर कलीराम के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के स्वजन ने कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन हत्या से आक्रोशित लोगों ने बुढाना-कांधला मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्वजन ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी शव को मौके से उठने नहीं दिया जाएगा।
फुगाना थाना क्षेत्र के चौकी पारासोली के सामने स्थित मंदिर प्रांगण में चाकुओं से गोदकर पूर्व प्रधान की नृशंस हत्या किये जाने के बाद जमकर बवाल हुआ। सारे घटनाक्रम में पारासौली चौकी प्रभारी शैलेन्द्र की लापरवाही मानते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने तुरंत प्रभाव से उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। एसएसपी ने एसपी देहात को मामले की विस्तृत जांच सौंपी है।