मुजफ्फरनगर। खादर क्षेत्र के गांव शेरपुर में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल पहुंचकर हंगामा करते हुए पुलिस टीम से भी धक्कामुक्की कर दी। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान निवासी आंचल (23) की शादी 14 मई 2020 को पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर नंगला निवासी कपिल के साथ हुई थी। कपिल मेरठ में एक मोबाइल कंपनी के टावर पर नौकरी करता है, जबकि आंचल शादी के बाद से गांव में ही ननद और सास के साथ रहती थी। बुधवार सुबह काफी देर तक भी आंचल कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने उसके कमरे का दरवाजा खोला, जहां विवाहिता का शव पंखे पर फांसी के फंदे से लटका हुआ था।

सूचना पर एसपी कृष्ण विश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। इसी दौरान सूचना पर मायके वाले भी वहां आ गए और ससुराल पक्ष पर आंचल की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। गुस्साए परिजनों ने पुलिस टीम के साथ भी धक्का-मुक्की कर दी, जिस पर पुलिस टीम ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। एसपी ने बताया कि मामले में आंचल के भाई सागर ने पति कपिल के साथ ही ननद व सास पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।