मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव संभलहेडा में एक महिला की लाश अपने ही घर में फांसी पर लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेहडा सादात निवासी रमेश की 24 वर्षीय पुत्री मोनिका उर्फ मोनी की शादी करीब तीन साल पहले संभलहेडा निवासी सोनू पाल के साथ हुई थी।
बताया जा रहा है कि बीती रात मोनिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब यह सूचना उसके परिजनों को मिली तो उन्होने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया। मृतका के भाई ने ससुरालियों पर मोनिका की हत्या करने का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि मोनिका के ससुरालिया उससे ओर दहेज की मांग कर रहे थे।
घटना की सूचना पाकर सीओ जानसठ तथा इंस्पेक्टर मीरापुर पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।