मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला मदीना कालोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश कर रही है।
मूल रुप से चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा निवासी नदीम उर्फ सोनू पिछले काफी समय से थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला मदीना कालोनी में अपने मामा के मकान में रहा था। संदिग्ध परिस्थितियों में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पडताल के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।